◆◆◆मिलने की हो आस◆◆◆

Kundan
0
बुनता है मन रोज हजारों अहसास अलसाई सी आंखों में रोज जैसे कोई रख जाए ढेरों ख्वाब. 💐 सूरज रख जात्ता है हजारों रंग अंजुरी में चुग ने नही आती कोई चिडिया यूंही चलता रहता है परिसंवाद . 💐 कुछ टुकडे आसमान के रंगों के मिलते है तितलियों के पंखों में तितलियां सिमटती चित्रों में खौलती अपने न मिलने का राज . 💐 पुरानी सी हवेली लिपि पुती सी मायूसी खिंड़क्ती से कूद कर आती ताजी हवा ओ गुनगुनाती एल्बम. मिल जाय , जेसे कोई अपना खास 💐 हजारों चित्र समय के आगोश में पहचान खोते दूर उड़ता सा पाखी जेसे खो जाए क्षितिज में उड़ते उड़ते हो जाय दृष्टी से ओझल फिर न कभी मिलने की हो आस.
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Thank you for comments

एक टिप्पणी भेजें (0)