विश्व के सर्वश्रेष्ठ 1000 अनमोल वचन books in hindi

Kundan
0
 

      हमारी जिंदगी में अनेक चुनौतियों से जूझने के लिए सही समय पर सही मार्गदर्शन की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, लेकिन आजकल के भागदौड़ भरी जिंदगी में एक शुभचिंतक मिलना ही तो सबसे मुश्किल है। ऐसे समय पर हमारा सही मार्गदर्शन करती हैं प्रेरणादायक पुस्तकें इस पुस्तक में मैंने विश्व के सर्वश्रेष्ठ 1000 अनमोल वचन का संकलन किया है, क्योंकि मेरा ये मानना है कि दुनिया में जहाँ कहीं भी लोग रहते है, वहां समस्याएं और चुनौतियां एक जैसी ही है. और उनका समाधान भी कमोबेश एक सा ही है. दुनिया के कोने कोने के लोगों के अनुभवों का सार और प्रेरणादायक बचनों का संग्रह इस पुस्तक में किया गया है. जटिल समस्याओं का समाधान और उन अनुभवों का निचोड़ छोटे छोटे वाक्यों और कथनों के रूप में है, जो न केवल रुचिकर है बल्कि सारगर्भित भी है, आप किसी भी पन्‍ने को पलटें, कहीं से भी पढ़ना शुरू करें आप इसे अधूरा न छोड़ पाएंगे. अंत तक जरुर पढ़ेंगे| साथ ही मेरी ये भी कोशिश रही है कि इन संक्षिप्त वाकियो के जरिये आप जिंदगी में आने वाली समस्याओं का कुशलतापूर्वक समाधान करें | चस्तुतः ये पुस्तक आपके लिए अनेक समस्याओं का एक समाधान कहा जा सकता है.
        
        विश्व के हर कोने से संग्रह किये गए सारगर्भित वाकियो का ये खज़ाना समर्पित है आपको आशा है इस से आपकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आएंगे और आप एक संतोषप्रद, सफल जीवन जीने में सफल होंगे. मैं अपनी यह पुस्तक स्वर्गीय श्री परमानंद गाबा (दादाजी), स्वर्गीय शान्ति देवी (दादी जी), स्वर्गीय श्रीमती अनुराधा रानी अरोड़ा (माता जी), स्वर्गीय शैलेंद्र शंकर अरोड़ा(बड़े भाई) एवं अपने पिताजी स्वर्गीय श्री निरंजन दास अरोड़ा को समर्पित करता हूं। इन सब की बदौलत ही मैं जो कुछ भी कर पा रहा हूं, वह कर पा रहा हूं। ये सभी मेरी जिंदगी का एक अटूट हिस्सा हैं और मेरे प्रेरणास्रोत हैं। सुखद भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं download pdf,👇👇👇👇 https://www.mediafire.com/download/5tttsneidaoxctg comments on Facebook ,🙏🙏🙏👇👇👇 https://www.facebook.com/kundan.chaudhari.712 blogpost 👌👌🤳🤳 https://chaudharikundan.blogspot.com/?m=1

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Thank you for comments

एक टिप्पणी भेजें (0)