उचित व्यायाम, खेलकूद, शारीरिक परित्रम के माध्यम से शरीर स्वस्थ बनता है वेद और वेदानुकूल ग्रन्थों के श्रद्धापूर्ण स्वाध्याय, सत्पुरुषों के संग, यम नियम आदि अध्यंग योग का मन-वचन-कर्म से आदर्शरुप में पालन आदि से विद्या की वृद्धि और अज्ञान, अविद्या का नाश होता है । ईश्वर समर्पित रहकर सारे कार्यों को करने से धर्म के क्षेत्र में उनति होती है ।
इससे पाठकों में विशेषकर युवक वर्ग में वैदिक धर्म, विशुद्ध योग, आदर्श आचरण आवि क्षेत्रों में जिज्ञासा बढ़ेगी, उनका कई समस्याओं का समाधान प्राप्त होगा । मनुष्य जीवन के चार प्रयोजन धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष को शीघ्र प्राप्त कर सकेंगें । ईश्वर की कृपा से वे अपना जीवन सफल बनाते हुए अन्यों के जीवन को भी सफल बना पाएँगें। यह मेरी शुभकामना है ।
इस ब्लॉग में विषयों के प्रस्तुतिकरण में अनेक दृष्टिकोण से न्यूनतायें हैं, यथा विषय अति संक्षिप्त है, इसमें हेतु प्रमाण भी नहों है और उदाहरणों का भी अभाव है इत्यादि । लेकिन एक बात का मुझे संतोष है कि ब्लॉग को पढ़ने से ईश्वगेय वैदिक ऋषिकृत शास्त्रीय महत्त्व के विषयों के उत्तर चाहे संतोष कारक न मिले किन्तु प्रश्नों को पढ़ने मात्र से हो पाठकों के मन में एक जिज्ञासा अवश्य हो उत्पन्न होगी कि “इस बात में प्रमाण क्या है”, “कारण क्या है” और “उदाहरण कया है”, “यह मैं विस्तार से जानूँ” । बस इतने मात्र से हम अपने को कृतार्थ मानेंगे। क्योंकि जब तक व्यक्ति के मन में जिज्ञासा ही उत्पन्न नहीं होती है तब तक वह विषय को विस्तार से जानने का प्रयास हो नहीं करता है ।
इस ब्लॉग में किया गया प्रथम प्रयास है। सुधी जन कृपा करके त्रुटियाँ, दोष, अप्रामाणिकता प्रमाण पूर्वक दर्शायेंग तो हमें सुधारने में सहयोग मिलेगा और नवीन संस्करण शुद्ध रूप में बना लेंगे। उन नवयुवर्कों के लिए, जो, शीघ्रता से अधिकाधिक ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं, यह इस ब्लॉग में उपयोगी होगा इसी विश्वास के साथ...
Thank you very much for reading the blog post till the end.
comments on Facebook
,🙏🙏🙏👇👇👇
https://www.facebook.com/kundan.chaudhari.712
blogpost 👌👌🤳🤳
https://chaudharikundan.blogspot.com/?m=1
Twitter handle,✍️🤳🙏🙋
https://mobile.twitter.com/kux143
🙈🖖✋👌follow by Instagram
https://instagram.com/kundan3613?igshid=YmMyMTA2M2Y=
Thank you for comments